राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता-मुंगेर की टीम दो ग्रुप का खेलेगी फाइनल मैच

राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता-मुंगेर की टीम दो ग्रुप का खेलेगी फाइनल मैच

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 20, 2025 9:12 PM

तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के तीन ग्रुप का हुआ सेमीफाइनल मैच केआरके मैदान में खेला जा रहा मैचलखीसराय. स्थानीय केआरके मैदान में चल रहे राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 ग्रूप में खिलाड़ी उत्साह व उमंग के साथ अपना प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार से प्रारंभ हुए तीन दिवसीय प्रतियोगिता में राज्य के नौ प्रमंडलों के कुल 27 टीम के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें विभिन्न जिलों से आये युवा खिलाड़ी अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार को पुरस्कार वितरण के साथ ही प्रतियोगिता का समापन होगा.

प्रतियोगिता के दूसरे दिन यानी 20 नवंबर गुरुवार को तीनों आयु वर्ग अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 की टीमों के बीच कई रोमांचक मैच खेले गये. विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन, रणनीति, फुर्ती और खेल भावना से दर्शकों का मन मोह लिया. प्रत्येक मैच में खिलाड़ियों के बीच आक्रमण और बचाव की रोचक झलक देखने को मिली, जिसने प्रतियोगिता को रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक बना दिया. प्रतियोगिता में टीमें एक दूसरे के खिलाफ अपना दमदार प्रदर्शन दिखाने का काम की. प्रतियोगिता के तीसरे और अंतिम दिन यानी 21 नवंबर 2025 को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. सभी आयु वर्ग के विजेता व उपविजेता टीमों की घोषणा समापन समारोह में की जायेगी. विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किये जायेंगे. जिला प्रशासन ने आशा व्यक्त की है कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के माध्यम से युवा खिलाड़ियों में खेल के प्रति रुचि और उत्साह बढ़ेगा तथा उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का प्रेरणास्रोत मिलेगा.

अंडर 14 में मुंगेर, अंडर 17 में पटना व अंडर 19 में मुंगेर व तिरहुत टीम फाइनल में

गुरुवार को खेले गये मैच के बाद अंडर 14 में मुंगेर, तिरहुत, पटना व भागलपुर की टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी. मुंगेर एवं तिरहुत तथा पटना एवं भागलपुर के बीच सेमीफाइनल खेला गया. जिसमें मुंगेर व पटना की टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही. मुंगेर की टीम ने तिरहुत को व पटना की टीम ने भागलपुर की टीम को पराजित कर फाइनल में जगह बनायी. वहीं अंडर-17 में मुंगेर, पटना, सारण एवं दरभंगा की टीम सेमीफाइनल में पहुंची है. मुंगेर एवं पटना तथा सारण एवं दरभंगा के बीच सेमीफाइनल खेला गया. जिसमें पटना ने मुंगेर को तथा दरभंगा ने सारण को पराजित कर फाइनल में जगह बनायी. जबकि अंडर-19 में मुंगेर, भागलपुर, तिरहुत व दरभंगा की टीम सेमीफाइनल में पहुंची, जिसमें मुंगेर एवं भागलपुर तथा तिरहुत एवं दरभंगा के बीच सेमीफाइनल खेला गया. जिसमें मुंगेर ने भागलपुर को पराजित कर व तिरहुत ने दरभंगा को पराजित कर फाइनल में पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है