केआरके मैदान में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू

केआरके मैदान में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 19, 2025 9:47 PM

प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 के खिलाड़ी दिखा रहे अपनी प्रतिभा

राज्य के नौ प्रमंडलों से कुल 27 टीम के खिलाड़ी प्रतियोगिता में हो रहे हैं शामिल

लखीसराय. केआरके मैदान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को किया गया. सूबे के नौ प्रमंडल की 27 टीम के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शिरकत कर रहे हैं. प्रतियोगिता में तीन आयु वर्ग अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 की टीम जीत के लिए दमखम दिखाएगी. प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार, एडीएम नीरज कुमार, एसडीएम प्रभाकर कुमार व जिले के अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से गुब्बारा उड़ाकर किया. डीएम ने प्रतियोगिता के औपचारिक उद्घाटन पश्चात राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 2025 की शुरुआत करने की घोषणा की. उद्घाटन सत्र में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, अभिभावक, शिक्षक एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे. मौके पर डीएम श्री मिश्र ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन करने, अनुशासन बनाये रखने एवं टीम भावना को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में खेल के प्रति रूचि बढ़ाते हैं और राज्य स्तर पर प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर प्रदान करते हैं. वहीं एसपी ने खिलाड़ियों को खेल में सकारात्मक ऊर्जा, समर्पण तथा फिटनेस बनाये रखने के महत्व पर प्रेरणादायक संबोधन दिया. उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक रूप से फिट बनाते हैं, बल्कि व्यक्तित्व विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी रवि कुमार द्वारा डीएम व एसपी को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया.

उद्घाटन कार्यक्रम के उपरांत डीएम ने खिलाड़ियों की विभिन्न टोलियों का निरीक्षण किया व उन्हें निष्ठा, अनुशासन और खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने की शपथ दिलायी. डीएम व एसपी द्वारा खिलाड़ियों का मार्च-पास्ट भी किया गया, जिससे स्टेडियम में उत्साह का माहौल और प्रखर हुआ. खेल विभाग, बिहार पटना द्वारा भेजे गये कुल 21 तकनीकी पदाधिकारियों की टीम ने प्रतियोगिता के संचालन की जिम्मेदारी संभाली. सभी मैचों का संचालन निर्धारित नियमों एवं उच्च खेल मानकों के अनुरूप पूरी तत्परता के साथ किया गया. वहीं प्रतियोगिता के सुचारू संचालन के लिए दंडाधिकारी, अग्निशमन दल एवं मेडिकल टीम की भी प्रतिनियुक्ति की गयी थी.

प्रतियोगिता के पहले दिन के खेल परिणाम

अंडर-14 वर्ग में पटना एवं तिरहुत के बीच हुए मुकाबले में तिरहुत ने 29 अंकों के साथ जीत दर्ज की, जबकि पटना को 27 अंक प्राप्त हुए. अंडर-14 के द्वितीय मैच मुंगेर और दरभंगा के बीच खेला गया. जिस मुकाबले में मुंगेर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 40 अंकों के साथ जीत हासिल की, जबकि दरभंगा 15 अंकों तक सीमित रहा. अंडर-17 वर्ग में पटना एवं तिरहुत के मध्य मैच में पटना ने 25-18 से जीत दर्ज की. इसी वर्ग के दूसरे मुकाबले में मुंगेर और दरभंगा की टीमों ने 25-25 अंक प्राप्त किये, जिसके कारण मैच टाई घोषित किया गया. अंडर-19 वर्ग में मगध एवं तिरहुत के बीच हुए मुकाबले में तिरहुत ने 45 अंकों के साथ विजय प्राप्त की, जबकि मगध को 15 अंक मिले. वहीं इसी वर्ग के दूसरे मैच में मुंगेर ने दरभंगा को 25-22 से पराजित करते हुए जीत दर्ज की. तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न जिलों की टीमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी तथा फाइनल मुकाबला 21 नवंबर को आयोजित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है