एससी/एसटी के विकास को लेकर विशेष शिविर का आयोजन

प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत शनिवार को पांच पंचायत के पांच गांवों में अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के विकास को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | April 26, 2025 8:11 PM

हलसी. प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत शनिवार को पांच पंचायत के पांच गांवों में अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के विकास को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया. हलसी पंचायत के मांझी टोला, धीरा पंचायत के सामुदायिक भवन रविदास टोला, मोहद्दीनगर पंचायत के मोहद्दीनगर गांव सामुदायिक भवन मांझी टोला, भानपुर पंचायत के लालपुर स्थित सामुदायिक भवन एवं केंद्रीय रविदास टोला के सामुदायिक भवन में शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के लाभ से वंचित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लोगों ने अपना-अपना आवेदन संबंधित स्टॉल पर जमा किया. इस संबंध में बीडीओ गौतम कुमार ने बताया कि शनिवार को चिह्नित स्थल पर विशेष विकास शिविर आयोजित की गयी. शिविर में सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के लिए संचालित सरकार की लाभकारी योजनाओं के लिए आवेदन लिये गये. इस दौरान कुल 22 विभाग के अलग-अलग काउंटर लगाये गये थे. शिविर में सभी योजनाओं का क्रियान्वयन और लाभ दिलाने के लिए आवेदन लिया गया. इसके बाद अधिकारियों व कर्मियों ने इसका निष्पादन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है