शहर में एसपी, एसडीपीओ, डीएसपी ने चलाया एस ड्राइव

शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर शनिवार की देर शाम एसपी अजय कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, ट्रैफिक डीएसपी अजय कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने एस ड्राइव चलाया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 29, 2025 9:15 PM

लखीसराय.

शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर शनिवार की देर शाम एसपी अजय कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, ट्रैफिक डीएसपी अजय कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने एस ड्राइव चलाया. एसपी अजय कुमार ने बताया कि मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के मुताबिक एस ड्राइव का संचालन किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि वाहनों की चेकिंग की जा रही है. क्राइम कंट्रोल को लेकर इस तरह का अभियान अब बराबर चलाया जायेगा. एसपी ने कहा कि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कई दो पहिया वाहनों को बिना हेलमेट व चार पहिया वाहन के बिना सीट बेल्ट के पकड़ा गया है. जिनसे जुर्माना भी वसूल की गयी है. एसपी, एसडीपीओ जमुई मोड़ पर तो वहीं रेलवे पुल के नीचे यातायात पोस्ट के समीप भी ट्रैफिक डीएसपी अजय कुमार द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान कई वाहनों को पकड़ा भी गया, जिनसे जुर्माना वसूल की गयी है. अपराधियों के धरपकड़ के लिए इस तरह का अभियान विधानसभा चुनाव तक चलाया जायेगा. विद्यापीठ चौक, बाइपास व जमुई मोड़, रेलवे पुल के समीप चेकिंग अभियान का प्वाइंट बनाया गया है. एक न एक जगह प्रतिदिन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है