खेत पटवन के दौरान करंट लगने से दामाद की हुई मौत

तेतरहाट थाना क्षेत्र के सतसंडा गांव में बुधवार की सुबह एक युवक की खेत पटवन के दौरान करंट लगने से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि युवक गांव का दामाद था.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 25, 2025 7:27 PM

रामगढ़ चौक. प्रखंड के तेतरहाट थाना क्षेत्र के सतसंडा गांव में बुधवार की सुबह एक युवक की खेत पटवन के दौरान करंट लगने से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि युवक गांव का दामाद था. प्राप्त जानकारी के अनुसार नोनगढ़ पंचायत के सतसंडा गांव में धान की बिचरा में पानी पटवन के दौरान सबमर्सिबल के स्टार्टर स्विच में करंट आ जाने से सतसंडा गांव निवासी अमोली यादव के दामाद सह स्व. गोनु यादव के 40 वर्षीय पुत्र रोहन यादव की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि गांव में अचानक हुए हादसे के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा तेतरहाट थाने को घटना के बारे में जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया. परिजनों के मुताबिक रोहन यादव अपने ससुराल में रहकर ससुर के खेती में मदद करता था. जहां करंट की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव के गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम सा मच गया एवं गांव में मातम छा गया. इस संबंध में तेतरहाट थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि एक युवक की करंट लगने से मौत हो गयी है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को अंतिम संस्कार लिए सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है