नशा मुक्ति अभियान को ले प्रतियोगिता में श्वेता प्रथम

नशा मुक्ति अभियान के तहत स्थानीय विद्यालय में चित्रांकन व चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 27, 2025 5:43 PM

सूर्यगढ़ा.

नशा मुक्ति अभियान के तहत स्थानीय विद्यालय में चित्रांकन व चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में नशा-मुक्त समाज के प्रति जागरूकता फैलाना था. शिक्षक प्रेमरंजन कुमार व ललन कुमार की देखरेख में प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई. प्रतिभागियों ने नशा उन्मूलन विषय पर आकर्षक व प्रभावशाली चित्र प्रस्तुत किये. प्रतियोगिता में श्वेता कुमारी प्रथम स्थान पर रहीं. निर्णायक मंडल में विक्रांत कुमार, राजीव रंजन एवं सुबंधु संपत ने प्रतिभागियों की कृतियों का मूल्यांकन किया. विद्यालय प्रबंधन ने विजेताओं को बधाई देते हुए इस तरह की गतिविधियां भविष्य में भी जारी रखने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है