अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद भी बाजारों में सज रही दुकानें
फुटपाथ से दुकान हटाने को लेकर चला था हथौड़ा एवं बुलडोजर
शहर के नया बाजार में कई जगहों पर फुटपाथ पर सजी है दुकान
जिला प्रशासन पदाधिकारी के चेतावनी का दुकानदारों पर नहीं हो रहा असर
फुटपाथ से दुकान हटाने को लेकर चला था हथौड़ा एवं बुलडोजर
रविवार तक दुकानदारों को मिला है फुटपाथ खाली करने का अल्टीमेटम
रेलवे पुल से पोस्ट ऑफिस तक अभियान का दिख रहा असर
लखीसराय. हथौड़ा चले या बुलडोजर लेकिन फुटपाथ खाली नहीं करने का जैसे दुकानदारों मन बना लिया है. दुकानदार को रविवार तक अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन शाम तक कुछ दुकानदार अपना समान निकालकर फुटपाथ पर रखकर बेचते हुए देखे गये. वहीं सब्जी फल नाश्ता आदि का दुकान फुटपाथ पर ठेला आदि लगाकर बेच रहे हैं. पिछले शुक्रवार एवं शनिवार को फुटपाथ को व सड़क को अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया था. एक दो जगहों को छोड़ दिया जाय तो रेलवे पुल से लेकर पोस्ट ऑफिस तक अभियान का असर देखने को मिला. वहीं इसके अलावा अन्य जगहों पर अभी भी इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है. फुटपाथ दुकानदारों से जब बातचीत की गयी तो दुकानदारों से कहना है कि अगर फुटपाथ पर दुकान नहीं लगायेंगे तो वे एवं उनके परिवार का भरण पोषण कहां से होगा. शहर के कुछ स्थायी दुकानदार सड़क तक अपनी दुकान को बढ़ा देते जिससे कि ग्राहकों को आधा सड़क पर खड़ा होकर खरीदारी करने को मजबूर होना पड़ता है.नया बाजार के बड़ी दुर्गा स्थान एवं कवैया मोड़ के पास ई रिक्शा ने बना दिया पार्किंग जोन
शहर के नया बाजार के बड़ी दुर्गा स्थान एवं कवैया मोड़ के साथ-साथ स्टेशन के समीप ई-रिक्शा पार्किंग जोन बना दिया है. नया बाजार दुर्गा स्थान के सड़क के किनारे पांच-छह ई-रिक्शा खड़ा कर रामगढ़ चौक, तेतरहाट आदि स्थानों पर जाने के लिए सवारी को बैठाया जाता है. इस तरह के ई-रिक्शा वाले को जाम होने की थोड़ी फिक्र नहीं होती है. प्रशासनिक अधिकारी भी देखकर अनदेखा कर देते हैं.सड़क के किनारे ही ट्रक आदि खड़ा कर दुकानदारों द्वारा किया जाता है माल अनलोड
जिला प्रशासन की ओर से शहर में रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक ही बड़े वाहनों के प्रवेश व माल लोड व अनलोड करने की इजाजत दी गयी है. दिन में बड़े वाहनों के लिए शहर में नो एंट्री लगाया गया है. बावजूद नया बाजार के दुकानदारों द्वारा बड़े वाहनों को प्रवेश कराकर अपनी दुकान के सामने सामानों को लोड अनलोड किया जाता है. जिससे भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. ऐसा प्रतीत होता है कि इन लोगों को प्रशासन की आदेश की परवाह नहीं है और प्रशासनिक अधिकारी भी इस दिशा में विशेष ध्यान नहीं दे रहे हैं.बोले अधिकारी
एसडीओ प्रभाकर कुमार ने कहा कि नगर परिषद के द्वारा दुकानदार को फुटपाथ को खाली करने का रविवार तक अल्टीमेटम दिया गया है. इसके साथ ही नप ईओ को दुकानदारों को नोटिस भी देने की बात कही गयी है. उन्होंने कहा कि डीएम के द्वारा माल अनलोड करने के टाइमिंग का आदेश जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा.———————————————————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
