पशुओं बचाने में ट्रेन से कटकर चरवाहा की मौत

किऊल-झाझा रेलखंड के मननपुर स्टेशन एवं भलुई हॉल्ट के बीच बसुआचक हॉल्ट के कुराव गांव के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 22, 2025 9:34 PM

चानन.

किऊल-झाझा रेलखंड के मननपुर स्टेशन एवं भलुई हॉल्ट के बीच बसुआचक हॉल्ट के कुराव गांव के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक बसुआचक गांव निवासी 55 वर्षीय लट्टू यादव अपने पशुओं को रेलवे ट्रैक के नजदीक चरा रहा था कि अचानक अप लाइन से आ रही वैद्यनाथ धाम किऊल मेमो पैसेंजर ट्रेन के सामने आती देख अपने जानवरों को लाइन से दूर करना चाह रहे थे कि वह खुद ट्रेन की चपेट मे आ गये और घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. परिजनों ने शव को उठा कर दाह संस्कार के लिए ले जाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है