दोनों विधानसभा में सात लाख 47 हजार 288 मतदाता कर सकते है मतदान

दोनों विधानसभा में सात लाख 47 हजार 288 मतदाता कर सकते है मतदान

By RAVIKANT SINGH | November 5, 2025 9:25 PM

सूर्यगढ़ा में तीन लाख 56 हजार 505 वोटर एवं लखीसराय में तीन लाख 90 हजार 783 हैं वोटर

सूर्यगढ़ा में 56 मतदान केंद्र पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे एवं शेष मतदान केंद्र पर शाम छह बजे तक

लखीसराय. जिले के दोनों विधानसभा में 904 बूथों पर कुल सात लाख 47 हजार 288 मतदाता मतदान कर सकते हैं. जिसमें सूर्यगढ़ा विधानसभा से तीन लाख 56 हजार 505 एवं लखीसराय विधान सभा में तीन लाख 90 हजार 783 मतदाता शामिल हैं. सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख 90 हजार 871 एवं महिला मतदाता संख्या एक लाख 65 हजार 633 हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में नौ मतदाता थर्ड जेंडर का भी शामिल हैं. वहीं लखीसराय विधान सभा में कुल तीन लाख 90 हजार 783 मतदाता मतदान कर सकते हैं. इसमें दो लाख 8 हजार 384 पुरुष एवं एक लाख 82 हजार 390 महिला मतदाता शामिल हैं. सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में 436 मतदान केंद्र एवं लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से 468 मतदान केंद्र पर मतदाता मतदान करेंगे. सूर्यगढ़ा विधानसभा में इस विधानसभा में 7674 मतदाताओं एवं लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में कुल 8612 मतदाता जोड़ा गया है. जबकि 85 प्लस आयु के सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में 3249 एवं लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में 2693 मतदाता शामिल है सूर्यगढ़ा विधानसभा में दिव्यांग 2579, सर्विस वोटर 1523 हैं. वहीं लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग 3246 सर्विस वोटर 1161 मतदाता शामिल है. सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 209 अतिसंवेदनशील हैं. इसमें 55 मतदान केंद्र पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा वहीं शेष बूथ पर शाम छह बजे तक मतदान होगा. इस विधानसभा में 60 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. वहीं लखीसराय विधान सभा में 95 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ प्रभाकर कुमार ने बताया कि सभी मतदान केंद्र पर दंडाधिकारी के साथ पता मिलिट्री तैनात किया गया है. किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारी पूरी तरह तैयार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है