सीएम परिवहन योजना चयनित लाभुक जल्द खरीदें वाहन

जिला परिवहन कार्यालय में मुख्यमंत्री ग्राम व प्रखंड परिवहन योजना के अंतर्गत चयनित आवेदकों के साथ डीटीओ मुकुल पंकज मणि की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक की गयी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 3, 2025 6:36 PM

लखीसराय.

जिला परिवहन कार्यालय में मुख्यमंत्री ग्राम व प्रखंड परिवहन योजना के अंतर्गत चयनित आवेदकों के साथ डीटीओ मुकुल पंकज मणि की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक की गयी. बैठक में चयनित आवेदकों से डीटीओ ने वाहन त्वरित क्रय करने के लिए अनुरोध किया, ताकि उन्हें अनुदान की राशि दी जा सके. जिन आवेदकों द्वारा वाहन क्रय के लिए वित्तीय अक्षमता व्यक्त किया गया उन्हें कार्यालय की सहायता से ऋण प्रदान करने के लिए विश्वास दिलाया गया. डीटीओ ने कहा कि जबतक आवेदन भरने के लिए दूसरा फेज चालू नहीं हो जाता, तबतक लाभ की प्रक्रिया की जारी रहेगी. मौके पर एमवीआई प्रतीक कुमार, एएसआई सीमा कुमारी, सिम्मी कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है