श्रीघना मुसहरी गांव में मारपीट में गुपचुप विक्रेता हुआ जख्मी, रेफर

घायल को इलाज के लिए भेजा गया है.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 28, 2025 6:43 PM

सूर्यगढ़ा. कजरा थाना क्षेत्र के श्रीघना मुसहरी गांव में पूर्व की रंजिश के कारण एक व्यक्ति ने 55 वर्षीय गुपचुप विक्रेता रामस्वरूप वर्मा को पीट कर जख्मी कर दिया. घायल गुपचुप विक्रेता कजरा का रहने वाले रामधनी महतो का पुत्र है. घटना मंगलवार अपराह्न करीब दो बजे की है. घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा लाया गया. जहां से उसे गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया गया. कजरा थानाध्यक्ष राजवर्धन प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल को इलाज के लिए भेजा गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. गुपचुप विक्रेता के साथ किसने मारपीट किया, यह अभी पता नहीं चल पाया है. थानाध्यक्ष के मुताबिक दो माह पूर्व भी दोनों पक्ष में मारपीट हुई थी. पुलिस से इसकी शिकायत नहीं किया गया था. —————————————————————— कन्हैया की हत्या मामले में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के समीप बल्लीचक बहियार में दो दिन पूर्व खेत पटवन के लिए गये रामपुर गांव के रहने वाले कन्हैया कुमार की पीट कर हत्या कर दी गयी थी. मृतक कन्हैया कुमार रामपुर गांव के रहने वाले स्व. शेखर सिंह का पुत्र था. मृतक की मां अमृता देवी के द्वारा मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 301/25 के तहत प्राथमिकी करायी गयी है. जिसमें रामपुर गांव के रहने वाले छह लोगों को नामजद किया गया है. जिसमें रामानुज सिंह एवं उसके पुत्र रोहित कुमार, बुलर सिंह एवं उसके पुत्र सोनू कुमार तथा मुकेश सिंह एवं उसके पुत्र विक्कु कुमार को नामजद किया गया है. आरोप लगाया गया है कि आरोपी पक्ष द्वारा केश उठाने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था. जिसके कारण घटना को अंजाम दिया गया. बता दें रविवार को बल्लीचक बहियार गड्ढे में छुपा कर रखा गया कन्हैया कुमार का शव मिला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है