स्काउट एंड गाइड को मिलेगा एनडीआरएफ आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण

स्काउट एंड गाइड को मिलेगा एनडीआरएफ आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 9, 2025 10:53 PM

19 दिसंबर से औरंगाबाद स्काउट प्रशिक्षण भवन में शुरू होगा प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर

लखीसराय. गृह मंत्रालय, भारत सरकार व राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा संचालित युवा आपदा मित्र योजना के तहत लखीसराय जिले के स्काउट एंड गाइड सदस्यों के लिए विशेष आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रशिक्षण 19 दिसंबर से औरंगाबाद स्थित स्काउट प्रशिक्षण भवन में प्रारंभ होगा. इसमें 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के स्काउट एंड गाइड सदस्य भाग ले सकेंगे. प्रतिभागियों के लिए एपीआरओ पार्ट-टू एवं पार्ट-थ्री के अनुसार पूर्ण वर्दी अनिवार्य की गयी है. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आपदाओं के समय समुदाय को त्वरित सहायता प्रदान करने में सक्षम, प्रशिक्षित और संवेदनशील युवा स्वयंसेवकों का मजबूत स्थानीय नेटवर्क तैयार करना है. लखीसराय जिले के लिए इस वर्ष सौ प्रतिभागियों का विशेष कोटा निर्धारित किया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पंजीकरण की प्रक्रिया 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुकी है, जबकि 10 प्रतिशत सीटें अभी रिक्त हैं. इच्छुक युवक-युवतियां शेष उपलब्ध सीटों के लिए तत्काल आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रतिभागियों को पूरी प्रशिक्षण अवधि के लिए आवश्यक उपकरण निःशुल्क प्रदान किये जायेंगे. इसमें आने जाने का यात्रा भत्ता, आपदा प्रबंधन किट, बैग, ट्रैकसूट, फर्स्ट एड किट, टॉर्च/लाइट, ग्लब्स, रस्सी, हेलमेट, जूता, लाइफ जैकेट सहित अन्य सुरक्षा सामग्री शामिल है. पहले भी राज्य आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता रहा है, परंतु इस बार विभाग द्वारा विशेष प्रशिक्षण होने से इसका महत्व और अधिक बढ़ गया है. शिविर में प्रतिभागियों को आपदा जोखिम न्यूनीकरण, प्राथमिक प्रतिक्रिया, खोज एवं बचाव, प्राथमिक उपचार, अग्नि सुरक्षा, नेतृत्व विकास, सामुदायिक जागरूकता तथा आपदा के बाद पुनर्वास जैसे विषयों पर विशेषज्ञ प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा. प्रशिक्षण के बाद युवा अपने समुदाय में जागरूकता फैलाने और आपातकालीन परिस्थितियों में अग्रिम पंक्ति में कार्य करने के लिए सक्षम बनेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है