19 सदस्यीय स्काउट-गाइड टीम 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी के लिए लखनऊ रवाना

23 से 29 नवंबर तक लखनऊ तक चलेगा राष्ट्रीय जंबूरी कैंप

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 21, 2025 5:35 PM

23 से 29 नवंबर तक लखनऊ तक चलेगा राष्ट्रीय जंबूरी कैंप

24 नवंबर को प्रधानमंत्री द्वारा किया जायेगा कैंप का उद्घाटन

28 नवंबर को समापन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी राष्ट्रपति

लखीसराय. जिले से चयनित 19 सदस्यीय स्काउट-गाइड की टीम शुक्रवार को 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लेने के लिए लखीसराय से लखनऊ के लिए रवाना हुई. यह राष्ट्रीय जंबूरी भारत स्काउट एवं गाइड, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित ग्रैंड फिनाले डायमंड जुबली समारोह का मुख्य आकर्षण है. जिला संगठन आयुक्त स्काउट मृत्युंजय कुमार ने बताया कि यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम डिफेंस एक्सपो ग्राउंड, वृंदावन योजना, सेक्टर-15, आवास विकास परिषद, लखनऊ में आयोजित हो रहा है. 23 से 29 तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय जंबूरी कैंप में देश-विदेश से बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं. जिसमें 30 हजार भारतीय स्काउट-गाइड, दो हजार विदेशी प्रतिनिधि, तीन हजार स्टाफ एवं स्वयंसेवक शामिल होंगे. इस जंबूरी में बिहार के 35 जिलों की टीमें राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी और अपनी कला, संस्कृति एवं पारंपरिक धरोहर का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी. जंबूरी का उद्घाटन 24 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तथा समापन राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के कर-कमलों से प्रस्तावित है. कैंप में लखीसराय टीम का नेतृत्व जिला संगठन आयुक्त (गाइड) वंदना कुमारी, गाइड कैप्टन अमृता सिंह, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) मृत्युंजय कुमार कर रहे हैं. तीनों नेतृत्वकर्ता पूरे जंबूरी कैंप के दौरान प्रतिभागियों को मार्गदर्शन एवं आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे. टीम शुक्रवार की सुबह 10 बजे लखीसराय से गया जंक्शन के लिए रवाना हुई, जहां से शाम सात बजे एकात्मा एक्सप्रेस द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी. इस अवसर पर डीएम मिथिलेश मिश्र, स्काउट एंड गाइड के राज्य सचिव श्रीनिवास कुमार, जिला मुख्य आयुक्त नंदकिशोर प्रसाद सिंह तथा जिला सचिव जिलेश्वर पंडित तथा ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.

———————————————————————————————————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है