अनियंत्रित होकर पलटी स्कार्पियो, बड़ा हादसा टला
अनियंत्रित होकर पलटी स्कार्पियो, बड़ा हादसा टला
हलसी. लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गयी. यह हादसा सिकंदरा से लखीसराय जाने के दौरान हुआ. गनीमत रही कि इस दुर्घटना में स्कार्पियो में सवार लोगों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने हलसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन को दी. सूचना मिलने के बाद हलसी थाना में तैनात पुलिसकर्मी हरिशंकर एवं 112 टीम का पुलिस बल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा व स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्रवाई की. हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गयी है. स्थानीय लोगों ने राहत कार्य में भी मदद की और समय पर पुलिस की मदद से बड़ी दुर्घटना से बचाव किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
