बड़हिया के विज्ञान नायक कोलकाता रवाना
बड़हिया के विज्ञान नायक कोलकाता रवाना
बड़हिया. प्लस टू उच्च विद्यालय, बड़हिया के छात्रों ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है. राज्य स्तरीय विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में लगातार चौथे वर्ष प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय की टीम ने इतिहास रच दिया. अब यह टीम जोनल स्तर पर बिहार की ओर से पूर्वी भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. रविवार की देर शाम उत्साह और जोश से भरी टीम को कोलकाता स्थित बिरला इंडस्ट्रियल एंड टेक्नोलॉजिकल म्यूजियम (बीआईटीएम) के लिए रवाना किया गया. जोनल स्तर की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पूर्वी भारत के हर राज्य से दो-दो टीमें चयनित हुई हैं. बिहार की ओर से मुंगेर प्रमंडल के प्लस टू उच्च विद्यालय, बड़हिया तथा दरभंगा प्रमंडल की टीम भाग ले रही हैं. बड़हिया की यह टीम राज्य स्तर पर चार साल से लगातार अपनी प्रतिभा का झंडा बुलंद कर रही है. विद्यालय परिसर में टीम को भावपूर्ण विदायी दी गयी. मौके पर विद्यालय के पूर्व प्राचार्य विपिन कुमार ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे विद्यार्थी ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरपूर हैं. राज्य स्तर पर उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है, अब जोनल में बिहार और पूर्वी भारत का गौरव बढ़ाने का समय है. टीम का नेतृत्व संगीत शिक्षक नरेश कुमार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों की तैयारी और समर्पण देखकर पूरा विद्यालय आश्वस्त है कि वे कोलकाता से विजयी होकर लौटेंगे. विदाई समारोह में विद्यालय परिवार, अभिभावक और ग्रामीणों ने भी बच्चों को उत्साहपूर्वक शुभकामनाएं दीं. मौके पर चंद्रदेव बिहारी, संजय कुमार, राजेश कुमार सुमन, राज कश्यप, अंकित कुमार समेत कई शिक्षक और ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
