फायर सर्विस स्थापना दिवस पर खुटहा के सौरव सुमन को मिला सम्मान
फायर सर्विस स्थापना दिवस पर खुटहा के सौरव सुमन को मिला सम्मान
बड़हिया. पटना स्थित आइटीआइ बिहटा में शुक्रवार को आयोजित बिहार फायर सर्विस के 79वें स्थापना दिवस समारोह में लखीसराय जिले का नाम गर्व से गूंज उठा, जब खुटहा निवासी फायरमैन सौरव सुमन को उनकी बहादुरी, अनुशासन व कर्तव्यनिष्ठा के लिए विभाग द्वारा विशेष सम्मान प्रदान किया गया. सम्मान पाते ही पूरे सभागार में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठा व अधिकारियों ने उनके समर्पण की खुलकर सराहना की. इस अवसर पर डीजी शोभा ओहतकर, आइजी एम सुनील कुमार नायक, डीआइजी सुधीर पुरिका सहित फायर सर्विस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. अधिकारियों ने कहा कि सौरव जैसे समर्पित और साहसी कर्मी ही विभाग की असली ताकत होते हैं, जो हर संकट घड़ी में जनता की सुरक्षा के लिए अग्रिम पंक्ति में खड़े रहते हैं. फायरमैन सौरव सुमन, पिता सुधीर कुमार व माता अधिवक्ता मोनिका रानी के पुत्र हैं. अपनी ईमानदारी, धैर्य व अदम्य जज्बे के दम पर उन्होंने न सिर्फ अपने गांव खुटहा व लखीसराय जिला का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे बिहार फायर सर्विस को गौरवान्वित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
