कलश शोभायात्रा के साथ संकीर्तन शुरू

कलश शोभायात्रा के साथ संकीर्तन शुरू

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 30, 2025 11:53 PM

हलसी. प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत सोमवार को संढा गांव में अखंड रामधुनी यज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश शोभा यात्रा संढा काली स्थान से निकल कर सिरखिंडी शिव मंदिर प्रांगण स्थित ग्रामीण तालाब में जलाभिषेक किया गया. कलश शोभा यात्रा को जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित कुमार, प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी, प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र राय द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया. कलश शोभा यात्रा में आए हुए अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. शोभा यात्रा में बच्चे, बूढ़े, जवान डीजे पर नाचते-झूमते गाते नजर आये. यात्रा में 151 कन्याएं सिर पर कलश लिये शामिल है. यात्रा को लेकर सुबह से ही काली स्थान मंदिर प्रांगण में महिला व पुरुषों की भीड़ लगने लगी. कलश शोभा यात्रा गाजे बाजे, ढोल के साथ नंगे पांव तीन किलोमीटर दूर तय करते हुए सिरखिंडी शिव मंदिर प्रांगण स्थित ग्रामीण तालाब में बनारस से आए हुए ब्राह्मण ऋषि देव शास्त्री एवं सुनहरा पंडित के वैदिक मंत्रोच्चारण द्वारा जलाभिषेक कराया गया. कलश शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए जगह-जगह पर नींबू पानी, शरबत, ठंडा पानी की व्यवस्था थी. यजमान के रूप में वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि लाल बहादुर केवट व उनकी पत्नी कुंती देवी, रामजी यादव के पत्नी रीना देवी व उप जजमान बालकृष्ण राम व उनकी पत्नी शिवानी देवी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है