राजद एमएलसी पर शराब पीने के आरोप, जांच में नहीं मिली पुष्टि

राजद एमएलसी पर शराब पीने के आरोप, जांच में नहीं मिली पुष्टि

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 6, 2025 11:46 PM

लखीसराय में मतदान के दौरान डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा व राजद एमएलसी अजय कुमार सिंह के बीच नोंकझोंक

लखीसराय. लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के रामगढ़ चौक प्रखंड के नदियामा गांव में गुरुवार को मतदान के दौरान डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा व राजद एमएलसी अजय कुमार सिंह के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली. घटना मतदान केंद्र संख्या 292 व 293 के पास हुई. इस दौरान डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने राजद एमएलसी अजय कुमार सिंह पर शराब पीने का आरोप लगाया, जिसके बाद मामला तूल पकड़ लिया. शाम को राजद एमएलसी अजय कुमार सिंह कवैया थाना पहुंचे व कहा कि उन पर शराब पीने का आरोप लगाया गया है, जिसकी जांच कराई जाए. इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम को कवैया थाना बुलाया गया और जांच कराई गई. जांच में शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई. जांच रिपोर्ट आने के बाद राजद एमएलसी थाना से निकल गए. इस संबंध में लखीसराय के एसपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि राजद एमएलसी पर लगे शराब सेवन के आरोप की जांच कराई गई थी, लेकिन जांच में शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है. जांच के समय राजद एमएलसी के साथ कांग्रेस नेता सुजीत कुमार भी थाना में मौजूद थे. भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि ब्रेथ एनालाइजर से जांच नहीं बल्कि ब्लड सैंपल से जांच कराई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि राजद एमएलसी यह दावा कर रहे हैं कि वे स्वयं थाना पहुंचे, जबकि सच्चाई यह है कि उन्हें थाना लाया गया था. भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि अभी भी उनकी ओर से राजद एमएलसी को चुनौती है कि वे ब्लड सैंपल दें. भाजपा कार्यकर्ता भी सैंपल देंगे और सच्चाई सामने आ जाएगी कि पिछले छह महीनों में शराब सेवन हुआ है या नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि कई जगहों पर ब्रेथ एनालाइजर जांच को अमान्य पाया गया है. दीपक कुमार ने आरोप लगाया कि ग्रामीणों के अनुसार राजद एमएलसी के मुंह से शराब की गंध आ रही थी. उन्होंने नदियामा में करीब दो घंटे तक मतदान प्रक्रिया को बाधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है