सेवानिवृत्त शिक्षक श्याम किशोर सिंह का निधन, समाज में शोक की लहर

सेवानिवृत्त शिक्षक श्याम किशोर सिंह का निधन, समाज में शोक की लहर

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 12, 2025 5:28 PM

पीरीबाजार. कसबा पंचायत के निवासी एवं सेवानिवृत्त शिक्षक श्याम किशोर सिंह का निधन मंगलवार की देर रात्रि 11 बजे इलाज के दौरान उनके कसबा स्थित आवास पर हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. श्याम किशोर सिंह अपने जीवनकाल में एक समर्पित शिक्षक के रूप में जाने जाते थे. सेवानिवृत्ति के बाद भी वे समाजसेवा और शिक्षण कार्यों से जुड़े रहे. बच्चों की पढ़ाई में मदद करना और सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेना उनका रोजमर्रा का हिस्सा था. समाज में वे एक शिक्षित, विनम्र व सम्मानित व्यक्ति के रूप में प्रसिद्ध थे. उनके निधन की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण, मित्रगण और शुभचिंतक अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर पहुंचे. सभी की आंखें नम थीं और वातावरण गमगीन हो उठा. उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए विजय शंकर सिंह, राजीव सिंह, विकेश सिंह, संजीव कुमार, विक्रम कुमार, भोपाल कुमार, शंभु कुमार, दीपक कुमार और रूपक कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि आज समाज ने एक शिक्षित, सच्चे मार्गदर्शक और सम्मानित व्यक्ति को खो दिया है. उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है