मौलाना आजाद के विचारों को किया याद

मौलाना आजाद के विचारों को किया याद

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 11, 2025 10:03 PM

बड़हिया. पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय, खुटहा में मंगलवार को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री, महान शिक्षाविद्, दार्शनिक व स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद की 137वीं जयंती पर उनके योगदानों को नमन किया. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के नोडल शिक्षक डॉ मनोज कुमार चौधरी व प्रभारी भागीरथ झा के संयुक्त नेतृत्व में हुआ. कार्यक्रम में करीब 200 विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. मुख्य वक्ता डॉ चौधरी ने कहा कि मौलाना आजाद ने स्वतंत्र भारत की शिक्षा व्यवस्था की नींव रखी. उनके नेतृत्व में आइआइटी, यूजीसी, तकनीकी शिक्षा संस्थान व राष्ट्रीय अकादमियों की स्थापना हुई. उन्होंने निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा, नारी शिक्षा तथा समान अवसर के सिद्धांतों पर बल दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय प्रभारी भागीरथ झा ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे मौलाना आजाद के विचारों को जीवन में उतारते हुए शिक्षा के माध्यम से समाज व देश को सशक्त बनाएं. शैक्षणिक उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. इसमें केशव कुमार (कक्षा नौवीं) ने प्रथम, देवराज कुमार (कक्षा नौवीं) ने द्वितीय और नोनू बाबू (कक्षा 11वीं) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक चुनचुन कुमार, बेलाल अहमद, संजीव कुमार चौधरी, विजेंद्र कुमार, रतन कुमार, बुलबुल कुमार, धीरेंद्र कुमार, विकास कुमार, ज्योति कुमारी, कुमारी ज्योति, खुशबू कुमारी, महेश्वर पंडित व सत्यम कुमार सहित अन्य कर्मियों ने मौलाना अबुल कलाम आजाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों ने शिक्षा की महत्ता पर विचार प्रस्तुत किये. पूरा आयोजन शिक्षा के मूल्य, समानता और राष्ट्र निर्माण में उसकी भूमिका को समर्पित रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है