प्रसव के दौरान महिला की मौत के बाद खून की कमी बताकर कर दिया रेफर

स्थानीय थाना क्षेत्र के रामगढ़ चौक स्थित एक निजी नर्सिंग होम में गुरुवार को प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित परिजनों ने रामगढ़ चौक-लखीसराय व शेखपुरा-सिकंदरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 27, 2025 8:41 PM

रामगढ़ चौक के निजी नर्सिंग होम का मामला, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष के समझाने के दो घंटे बाद हटा जाम

रामगढ़

चौक.

स्थानीय थाना क्षेत्र के रामगढ़ चौक स्थित एक निजी नर्सिंग होम में गुरुवार को प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित परिजनों ने रामगढ़ चौक-लखीसराय व शेखपुरा-सिकंदरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. परिजनों ने आरोप लगाया कि नर्सिंग होम संचालक ने इलाज के नाम पर लाखों रुपया ले लिया, लेकिन महिला की जान नहीं बच सका. मृतका महिला की पहचान चानन थाना क्षेत्र के मलिया निवासी कारू महतो की पत्नी खुशबू देवी के रूप में है. जानकारी के अनुसार महिला को प्रसव के लिए नर्सिंग होम में भर्ती किया गया था, जहां प्रसव के दौरान ही प्रसूता की मौत हो गयी. लेकिन यहां के चिकित्सक ने प्रसूता में खून की कमी बताकर बेहतर इलाज के लिए जमुई भेज दिया, जहां जमुई के चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया. जिससे परिजन आक्रोशित होकर फिर रामगढ़ चौक निजी नर्सिंग होम चिकित्सक पर जानकारी छिपाने की शिकायत की. जिसके बाद महिला का शव को रामगढ़ चौक पर रखकर करीब दो घंटे तक रामगढ़ चौक को जाम कर दिया गया. रामगढ़ चौक सीओ निशांत कुमार व थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने परिजनों को समझाकर जाम हटाया, तब सिकंदरा- शेखपुरा व लखीसराय की रूट पर वाहनों का परिचालन सामान्य हो सका. वहीं रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया गया कि परिजन मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम किया. लेकिन परिजनों द्वारा रामगढ़ चौक थाना में किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया, आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है