हा-हा बंगला के पुनर्निर्माण ने पकड़ी रफ्तार

हा-हा बंगला के पुनर्निर्माण ने पकड़ी रफ्तार

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 9, 2025 11:17 PM

ऐतिहासिक धरोहर को पुराने रूप में संवारने की हो रही कोशिश

बड़हिया. नगर स्थित प्राचीन हा-हा बंगला का संरक्षण व पुनर्निर्माण कार्य इन दिनों पूरे जोर-शोर से जारी है. मंगलवार को जर्जर हो चुकी दीवारों पर लिंटर ढालकर जीर्णोद्धार की महत्वपूर्ण प्रक्रिया आगे बढ़ायी गयी. लिंटर ढलाई के बाद अब नयी दीवारें खड़ी की जायेगी व आने वाले दिनों में छत निर्माण का कार्य भी पूरा कर लिया जायेगा. संरक्षण कार्य में सबसे अधिक ध्यान इस बात पर दिया जा रहा है कि वर्षों पुरानी इस धरोहर का मूल स्थापत्य व ऐतिहासिक स्वरूप किसी भी तरह प्रभावित न हो. स्वतंत्रता आंदोलन के दौर में बने इस भवन ने महात्मा गांधी, डॉ राजेंद्र प्रसाद व बाल गंगाधर तिलक जैसे राष्ट्रीय नेताओं की उपस्थिति को दर्ज की है, जिससे इसकी ऐतिहासिक महत्ता बढ़ जाती है. चार छोटे कमरों व बीच में एक विशाल सभागार जैसे हॉल वाले इस भवन की छत पिछले कई वर्षों से क्षतिग्रस्त थी. अब जीर्णोद्धार के तहत इसे सुरक्षित रूप से पुनर्स्थापित किया जा रहा है. संरक्षण अभियान का नेतृत्व स्थानीय युवाओं व समाजसेवियों राजेश कुमार, काजू कुमार, सुजीत कुमार आदि द्वारा किया जा रहा है. राजेश कुमार ने बताया कि ढलाई का कार्य आधुनिक तकनीक से किया जा रहा है, लेकिन बाहरी रूप, प्लास्टर व पेंटिंग को पहले जैसा बनाये रखने की पूरी कोशिश की जा रही है. उनका कहना है कि उद्देश्य केवल भवन को पुनर्जीवित करना ही नहीं, बल्कि इसकी ऐतिहासिक आत्मा व विरासत को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है