रविंद्र बने बसपा जिलाध्यक्ष, अनिल महासचिव
रविंद्र बने बसपा जिलाध्यक्ष, अनिल महासचिव
लखीसराय. बहुजन समाज पार्टी जिला लखीसराय के तत्वावधान में शहर के वार्ड नंबर 13 संतर मुहल्ला में रविवार को जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रवींद्र कुमार दास ने की. इस समीक्षा बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश सह जोन इंचार्ज मनोज कुमार व जिला प्रभारी अशोक दास की उपस्थिति में जिला टीम को नया रूप दिया गया. अशोक दास व प्रकाश दास को जिला प्रभारी, रवींद्र कुमार दास को जिलाध्यक्ष, पप्पू दास को जिला उपाध्यक्ष, अनिल बौद्ध को जिला महासचिव, शिवकुमार दास को जिला सचिव, प्रकाश कुमार दास को कोषाध्यक्ष, धर्मेंद्र कुमार व सदस्य मुकेश दास को जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया. लखीसराय विधानसभा में रामाश्रय दास व पंकू कुमार को विधानसभा प्रभारी, शंकर प्रसाद रविदास को लखीसराय विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है. इस अवसर पर जोर इंचार्ज मनोज कुमार ने कहा सूर्यगढ़ा विधानसभा एवं प्रखंड कमेटी को आगे का गठन करना है. मौके पर अमित कुमार, अरुण दास, विकास कुमार, पवन दास, रंजीत जी, बालेश्वर भारती एवं अन्य साथी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
