बड़हिया में मनी रानी लक्ष्मीबाई व इंदिरा गांधी जयंती

बड़हिया में मनी रानी लक्ष्मीबाई व इंदिरा गांधी जयंती

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 19, 2025 9:40 PM

बड़हिया. नगर परिषद् बड़हिया के श्रीराम जानकी रामधन सिंह प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय में बुधवार को 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की नायिका, झांसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई की 197वीं व भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक ज्ञान प्रकाश ने की. संचालन शिक्षक पंकज भारद्वाज ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन लखीसराय के जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, डीइओ यदुवंश राम, डॉ रामप्रवेश सिंह, प्रधान शिक्षक पीयूष कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. झांसी की रानी लक्ष्मीबाई व प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई. इस अवसर पर डीएम ने छात्राओं के साथ शैक्षणिक संवाद किया. डीएम ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारण कर सार्थक प्रयास करने की आवश्यकता है. नियमित व संयमित दिनचर्या अपनाकर परिश्रम पूर्वक अध्ययन से ही सफलता प्राप्त की जा सकती हैं. सही दिशा में सार्थक परिश्रम सफलता का मूलमंत्र है. इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा आगत अतिथियों का सम्मान अंग वस्त्र से किया. डीएम ने मशाल प्रतियोगिता के सफल व बेहतर उपस्थिति वाले दर्जन भर छात्राओं को मेडल देकर प्रोत्साहित किया. विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, गुरु वंदना व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम के सामूहिक गान से हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है