बड़हिया पेंशनर समाज के रामविलास सिंह बने सभापति

पेंशनर समाज बड़हिया के संगठनात्मक ढांचे को मजबूती देने की दिशा में सोमवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 15, 2025 5:56 PM

बड़हिया. पेंशनर समाज बड़हिया के संगठनात्मक ढांचे को मजबूती देने की दिशा में सोमवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया. बड़हिया पेंशनर समाज कार्यालय परिसर में आयोजित आमसभा में पुरानी कार्यसमिति को भंग कर नयी कार्यसमिति का गठन किया गया. यह चुनाव जिला पर्यवेक्षक जयप्रकाश सिंह, सुरेश पांडेय एवं भागीरथ सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से संपन्न हुआ. सभा में उपस्थित सदस्यों की सहमति से ध्वनि मत के माध्यम से सभी पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन किया गया. चुनाव प्रक्रिया के दौरान संगठन की एकता और अनुशासन देखने को मिला. नयी कार्यसमिति में वरिष्ठ एवं अनुभवी समाजसेवी रामविलास सिंह को सभापति चुना गया. वहीं उप-सभापति के रूप में उमेश प्रसाद सिंह एवं अजित सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गयी. सचिव पद पर डॉ रामानंद सिंह का चयन किया गया, जबकि संयुक्त सचिव के रूप में राजेंद्र पंडित एवं मसूदन सिंह चुने गयी. वहीं संगठन की आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए अरविंद प्रसाद सिंह को कोषाध्यक्ष तथा विद्यासागर सिंह को अंकेक्षक बनाया गया. जबकि कार्यसमिति के सदस्य में अनिल सिंह, रामजी मोदी, रामसागर सिंह, बच्चू चौधरी, जनार्दन सिंह, योगेंद्र सिंह, रामरतन सिंह एवं राज किशोर सिंह को शामिल किया गया है. वहीं संगठन के मार्गदर्शन के लिए संरक्षक मंडल में गुलाब सिंह, कृष्णनंदन सिंह, रामनरेश सिंह, चंद्रमौली सिंह, कपिलदेव मंडल एवं कृष्णनंदन सिंह ‘सरदार’ को मनोनीत किया गया. बैठक के अंत में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी गयी. सभापति रामविलास सिंह ने कहा कि पेंशनरों के अधिकार, सम्मान और समस्याओं के समाधान के लिए संगठन पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगा. कार्यक्रम का समापन संगठन की मजबूती और सक्रियता के संकल्प के साथ हुआ. ———————————————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है