लखीसराय में महीनों बाद हुई बारिश, मौसम में हुआ परिवर्तन

महीनों बीत जाने के बाद बारिश होने पर मौसम में परिवर्तन हुआ है. मंगलवार की सुबह आंधी तूफान के साथ बारिश हुई है.

By Prabhat Khabar | May 21, 2024 3:40 PM

लखीसराय. महीनों बीत जाने के बाद बारिश होने पर मौसम में परिवर्तन हुआ है. मंगलवार की सुबह आंधी तूफान के साथ बारिश हुई है. जिससे कि लोगों को थोड़ी सी गर्मी से राहत मिली है. लोग एक लंबे समय से वर्षा होने की इंतजार कर रहे थे, लेकिन आसमान में बादल छाये जाने के बाद भी बारिश नहीं हो रहा था. मंगलवार की सुबह आठ बजे जोरो की आंधी तूफान के साथ बारिश होने लगी. जिससे लोगों ने चैन की सांस ली. लोग पिछले दो माह से गर्मी एवं कड़ी धूप से लोग परेशान थे. लोग ठंडी हवा एवं धूप से बचने के लिए कई उपाय किये हुए थे. वहीं बारिश के इंतजार में भी लोग आसमान की ओर टकटकी लगाए हुए थे. मंगलवार को बारिश होने से जहां लोगों ने गर्मी से राहत पा ली है, वहीं किसानों के फसल को भी फायदा पहुंचा है. बारिश के पानी से सबसे अधिक मूंग फसल को फायदा हुआ है. वहीं खीरा, कद्दू, ककरी, करेला, भिंडी, मिर्च आदि को भी काफी राहत मिली है. वर्षा के पानी से खेतों में कुछ कुछ नमी भी आ चुकी है. जिले के पश्चिमी भाग में अन्य भागों की मुकाबला झमाझम बारिश होने की सूचना है. दक्षिण साइड में आंधी तूफान के साथ जमकर बारिश भी हुई है. लोगों का कहना है कि प्याज की खेती छोड़कर अन्य फसलों में वर्षा की पानी से काफी राहत मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version