106 जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की होगी बहाली

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मुख्य सचिव ने जिले में जनवितरण प्रणाली दुकानदार के बहाली के लिए एसडीओ प्रभाकर कुमार से रोस्टर तैयार कर भेजने का निर्देश दिया गया था

By DHIRAJ KUMAR | July 11, 2025 9:41 PM

लखीसराय.

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मुख्य सचिव ने जिले में जनवितरण प्रणाली दुकानदार के बहाली के लिए एसडीओ प्रभाकर कुमार से रोस्टर तैयार कर भेजने का निर्देश दिया गया था, जिसके उपरांत एसडीओ ने तीन प्रति में रोस्टर तैयार कर मुख्य सचिव को भेजा. जिसपर मुख्य सचिव ने अनुमोदित कर कुल 106 जनवितरण प्रणाली दुकानदार की बहाली करने के के लिए विज्ञापन प्रकाशन करने का एसडीओ को निर्देश दिया गया. जिसके बाद विज्ञापन प्रकाशन भी किया गया, जिसमें 14 जुलाई से तीन अगस्त तक एसडीओ कार्यालय को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न पांच बजे तक आवेदन जमा करने के लिए कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है