आरलाल कॉलेज में भ्रष्टाचार के खिलाफ डीएम कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

शहर के आरलाल कॉलेज में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अभाविप के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने बुधवार को डीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 10, 2025 5:56 PM

प्रदर्शन में अभाविप के कार्यकर्ता व कॉलेज के छात्र रहे शामिल

लखीसराय. शहर के आरलाल कॉलेज में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अभाविप के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने बुधवार को डीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. अभाविप की ओर से संगठन के जिला संयोजक मनीष यदुवंशी और जिला सह-संयोजक साहिल प्रकाश प्रतिनिधित्व कर रहे थे. सैकड़ों की संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और डीएम को ज्ञापन सौंपकर कॉलेज में चल रही धांधली से अवगत कराया. नेतृत्व कर रहे जिले के छात्र नेता सह जिला संयोजक मनीष यदुवंशी ने कहा कि आरलाल कॉलेज अब शिक्षा का केंद्र न रहकर भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है. कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्रों का आर्थिक शोषण चरम पर है. उन्होंने आंकड़ों को उजागर करते हुए बताया कि बिना घूस दिये यहां छात्रों का कोई भी काम नहीं होता. उन्होंने कहा कि नामांकन फॉर्म के नाम पर आठ सौ रुपये, फॉर्म सत्यापन (वेरिफिकेशन) के नाम पर दौ सौ रुपये, रजिस्ट्रेशन के नाम पर दो सौ रुपये, असाइनमेंट जमा करने के लिए दो सौ रुपये और यहां तक कि इंटरनल एग्जामिनेशन देने के नाम पर भी तीन सौ रुपये की अवैध वसूली की जा रही है. गरीब छात्रों के लिए शिक्षा प्राप्त करना यहां असंभव बना दिया गया है. कॉलेज नहीं, वसूली का मंदिर बन गया है. साहिल प्रकाश ने कहा कि आरलाल कॉलेज पूरे बिहार में भ्रष्टाचार के मामले में रिकॉर्ड बनाने की होड़ में है. कॉलेज प्रशासन का रवैया ऐसा है मानो भ्रष्टाचार में उनसे आगे कोई जा ही नहीं सकता. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, यह अब कॉलेज नहीं रह गया है, बल्कि एक ऐसा मंदिर बन गया है. जहां छात्रों को प्रवेश करते ही दो से चार सौ रुपये का ””चढ़ावा”” चढ़ाना ही पड़ता है, तभी उनका काम पूरा होता है.

अभिविप ने दी चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी

अभाविप नेताओं ने जिला पदाधिकारी से गुहार लगायी है कि छात्रों के हितों की रक्षा करते हुए कॉलेज प्रशासन पर नकेल कसी जाय. परिषद ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि इस समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया, तो विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध तरीके से उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी. अभाविप ने कहा कि जब भी छात्रों के अधिकारों का हनन होगा, संगठन न केवल दीवार बनकर उनके सामने खड़ा रहेगा, बल्कि प्रशासन को इसका मुंहतोड़ जवाब भी देगा. मौके पर कॉलेज के मुकुंद, आयुष, जिया कुमारी, सानिया, सवातु राज, स्वेता कुमारी, आरती कुमारी, रोहिणी, शंकर कुमार, धनंजय कुमार, रोहित, मनीषा, अदैती आदि मौजूद थे.

——————————————————————————————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है