सूर्यगढ़ा, घोसैठ व पिपरिया में गर्भवती की प्रसव पूर्व हुयी जांच
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा की अलावे हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर घोसैठ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया में शुक्रवार को एएनसी (प्रसव पूर्व देखभाल) जांच शिविर का आयोजन किया गया
सूर्यगढ़ा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा की अलावे हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर घोसैठ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया में शुक्रवार को एएनसी (प्रसव पूर्व देखभाल) जांच शिविर का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक डॉ कृति कोमल एवं डॉ. पूजा सिन्हा ने 49 गर्भवती महिलाओं की जांच की. इस दौरान महिला चिकित्सक ने महिलाओं की चिकित्सकीय जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श देते हुए पोषणयुक्त आहार लेने, समय-समय पर जांच कराने और संस्थागत प्रसव के महत्व की जानकारी दी. साथ ही शिविर में महिलाओं का हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, एचआईवी, हेपेटाइटिस-बी, वजन सहित अन्य जरूरी परीक्षण किये गये. जांच के बाद प्रत्येक महिला को आयरन, फोलिक एसिड, कैल्शियम, मल्टीविटामिन, विटामिन-सी तथा ओआरएस की गोलियां प्रदान की गयी. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि एएनसी जांच से गर्भावस्था के दौरान होने वाली संभावित जटिलताओं का समय रहते पता चलता है. जिससे मां और शिशु दोनों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहता है. शिविर को सफल बनाने में एएनएम अंजली कुमारी, रुबी कुमारी, सरस्वती कुमारी एवं नूतन कुमारी ने सहयोग किया. उधर, घोसैठ हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र में आयोजित एएनसी जहां शिविर में चिकित्सक डॉ. मधुमिता मंडल के द्वारा 22 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व की जांच की गयी. वहीं पिपरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित एएनसी जांच शिविर में डॉ गरिमा आनंद द्वारा 15 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व तैयारी को लेकर जांच किया गया. यहां एएनएम अनिता कुमारी एवं शकुंतला कुमारी ने जांच में सहयोग किया. ———————————————————————————————————————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
