समय से पहले जन्मे बच्चों को विशेष चिकित्सा देखभाल की जरूरत

समय से पहले जन्मे बच्चों को विशेष चिकित्सा देखभाल की जरूरत

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 17, 2025 9:38 PM

लखीसराय. सदर अस्पताल लखीसराय में सोमवार को दोपहर बाद तीन बजे विश्व प्रीमैच्योर डे मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ उमेश प्रसाद सिंह ने की. इस अवसर पर समय से पहले जन्मे शिशु की मां ने केक काटकर जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की. सिविल सर्जन डॉ सिंह ने बताया कि हर वर्ष 17 नवंबर को दुनियाभर में यह दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य समय पूर्व जन्म लेने वाले शिशुओं व उनके परिवारों को होने वाली चुनौतियों को सामने लाना, उनके स्वास्थ्य व देखभाल के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि समय से पहले जन्मे बच्चों को विशेष चिकित्सा देखभाल की आवश्यकता होती है. इसलिए अभिभावकों, नर्सिंग स्टाफ व समुदाय को इस विषय पर जागरूक रहना बेहद जरूरी है. कार्यक्रम में अस्पताल के सीएमओ अशोक भारती, डीपीएम सुधांशु नारायण लाल, डॉ विभूषण कुमार, एचएम नंदकिशोर भारती, नर्सिंग स्टाफ और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे. सभी ने मिलकर समयपूर्व जन्म की रोकथाम, देखभाल और उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं पर जानकारी साझा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है