कलाकारों के लिए पोर्टल का निर्धारण, सरकारी व्यवस्था का मिलेगा लाभ

कलाकारों के लिए पोर्टल का निर्धारण, सरकारी व्यवस्था का मिलेगा लाभ

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | April 20, 2025 5:59 PM

लखीसराय. राज्य सरकार द्वारा गुमनाम व्यवस्था के तहत चल रहे राज्य भर के कलाकारों के लिए एक सुनहरा मौका प्रदान किया गया है. इसके लिए बिहार सरकार ने बिहार आर्टिस्ट रजिस्ट्रेशन पोर्टल का शुभारंभ किया है. जिला कला, संस्कृति एवं खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन ने बताया कि राज्य कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने राज्य के कलाकारों के लिए एक समर्पित ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल https://artistregistration.bihar.gov.in का शुभारंभ किया है. इसका उद्देश्य राज्य के कलाकारों को सरकारी योजनाओं, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, पुरस्कारों और सांस्कृतिक आयोजनों से जोड़ना है. पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि कलाकार पोर्टल पर जाकर रजिस्टर नाउ विकल्प का चयन कर मोबाइल नंबर के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं. पंजीकरण के बाद, प्रत्येक कलाकार को एक यूनिक आईडी प्रदान की जायेगी, जो सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आवश्यक होगी. इससे संबंधित लाभ को लेकर बताया कि सरकारी योजनाओं और अनुदानों तक पहुंच, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और कार्यशालाओं में भागीदारी. राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन के अवसर के साथ पुरस्कारों और मान्यताओं के लिए नामांकन का अवसर प्रदान किया जायेगा. उन्होंने जिले के सभी कलाकारों से अनुरोध किया है कि वे इस पोर्टल पर शीघ्र पंजीकरण करें और राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएं. पंजीकरण प्रक्रिया में कोई समस्या हो तो उनके कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है