ईवीएम मशीन के साथ रवाना हुए मतदानकर्मी

ईवीएम मशीन के साथ रवाना हुए मतदानकर्मी

By RAVIKANT SINGH | November 5, 2025 9:29 PM

लखीसराय. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने की दिशा में बुधवार की प्रातः 10:00 बजे से लखीसराय जिले में ईवीएम मशीनों के डिस्पैच कार्य की विधिवत शुरुआत की गयी. यह डिस्पैच कार्य 167 -सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए आरलाल महाविद्यालय मैदान स्थित डिस्पैच सेंटर से प्रारंभ हुआ. जबकि 168-लखीसराय विधानसभा का गांधी मैदान स्थित खेल भवन से प्रारंभ हुआ. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायतवार/सेक्टरवार निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए बीयू, सीयू एवं वीवीपैट मशीनों के परिवहन, सुरक्षा एवं सुपुर्दगी प्रक्रिया को सुसंगठित एवं पारदर्शी रूप से संचालित किया जा रहा है. इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक सिद्धार्थ दास, सामान्य प्रेक्षक रणदीप डी, व्यय प्रेक्षक आस्थानंद पाठक एवं जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र स्वयं उपस्थित रहे, सभी मशीनों का डिस्पैच उनके निर्देशन एवं देखरेख में चरणबद्ध ढंग से किया गया. डिस्पैच के दौरान सभी पीठासीन पदाधिकारियों, सेक्टर पदाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिया गया कि मशीन रिसीव करते समय संबंधित अधिकारी बीयू/सीयू/वीवीपैट के सीरियल नंबर को अवश्य मिलान कर प्राप्त करें. किसी भी परिस्थिति में मशीन रिसीविंग बिना सीरियल मिलान स्वीकार नहीं की जायेगी. मशीन प्राप्त करने के उपरांत सभी सेक्टर पदाधिकारी अपनी-अपनी पुलिस टीम के साथ एक समूह में ही मतदान केंद्र की ओर प्रस्थान करेंगे. किसी भी टीम को अलग-अलग एवं एकांगी रूप से प्रस्थान की अनुमति नहीं दी जायेगी. प्रेक्षक महोदय एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम मतदान केंद्र दुग्धम के लिए डिस्पैच कार्य किया गया, उन्होंने स्वयं पीठासीन पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की टीम को मशीन सुपुर्दगी के उपरांत मतदान केंद्र की ओर प्रस्थान करवाया. तत्पश्चात क्रमवार सभी पीठासीन पदाधिकारी अपने निर्धारित काउंटर पर जाकर मशीन प्राप्त कर, औपचारिक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए प्रस्थान करते गये. जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी पर्यवेक्षण, लॉजिस्टिक्स कंट्रोल एवं डिस्पैच को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गयी हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं से अपील की है कि लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने हेतु आगामी मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का शत प्रतिशत प्रयोग अवश्य करें. लोकतंत्र को मजबूत करने में प्रत्येक मत अमूल्य है. इस अवसर पर निर्वाची पदाधिकारी 167 सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता राहुल कुमा, संबंधित वरीय पदाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस बल एवं निर्वाचन से सम्बद्ध सभी सहायक टीमें उपस्थित रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है