चननियां गांव से पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्तार

पुलिस में चननियां गांव में छापेमारी कर एनबीडब्ल्यू वारंटी दो सहोदर भाई को गिरफ्तार किया है

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 27, 2025 6:15 PM

सूर्यगढ़ा.

स्थानीय थाने की पुलिस में चननियां गांव में छापेमारी कर एनबीडब्ल्यू वारंटी दो सहोदर भाई को गिरफ्तार किया है. जिसे शुक्रवार को लखीसराय कोर्ट में पेश किया गया. थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि मामले में पुलिस ने चननियां गांव के रहने वाले आनंदी यादव के दो पुत्रों निरंजन कुमार एवं पिंकू कुमार प्रियांकर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2019 में सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 285/19 के तहत मारपीट एवं आगजनी का एक मामला दर्ज किया गया था. उक्त मामले में न्यायालय द्वारा दोनों भाइयों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है