अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर पीएम श्री प्लस टू विद्यालय खुटहा में हुआ कार्यक्रम
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय खुटहा में बुधवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कार्यक्रम के दौरान 250 छात्रों को मिला एजुकेशनल किट
बड़हिया. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय खुटहा में बुधवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में खुटहा पश्चिम के मुखिया विपिन सिंह, विद्यालय के नोडल शिक्षक व मीडिया प्रभारी डॉ मनोज कुमार चौधरी, प्रभारी प्रधानाचार्य भागीरथ झा सहित सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद रहे. समारोह के दौरान कक्षा 9 से 12 तक के लगभग ढाई सौ विद्यार्थियों को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद से प्राप्त एजुकेशनल किट जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षकों के हाथों से प्रदान किये गये. मुखिया विपिन सिंह ने छात्रों को नियमित रूप से विद्यालय आने, अनुशासन का पालन करने तथा गुरुजनों के सम्मान की सीख दी. नोडल शिक्षक डॉ मनोज कुमार चौधरी ने मानवाधिकार दिवस के महत्व, मानवाधिकारों की परिभाषा और उनसे जुड़े मूल्यों पर विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नियमितता, अनुशासन और शिक्षा से ही जीवन सफल बनता है तथा सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ छात्रों तक पहुंचता है. प्रधानाचार्य भागीरथ झा और समन्वयक संजय कुमार शर्मा ने भी शिक्षा, अनुशासन और जीवन निर्माण पर प्रेरक उद्बोधन दिया. कार्यक्रम का समापन मानवाधिकार संकल्प, वंदे मातरम् के 150 वर्ष पर विशेष संकल्प तथा राष्ट्रीय गान के साथ किया गया.———————————————————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
