सड़क सुरक्षा अभियान के तहत दिलायी गयी शपथ

जिला परिवहन कार्यालय द्वारा आम जनता को सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ दिलायी गयी

By VINOD RAO | January 2, 2026 9:26 PM

लखीसराय. जिला परिवहन कार्यालय द्वारा आम जनता को सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ दिलायी गयी. यह कार्यक्रम डीएम मिथिलेश मिश्र के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को किया गया. इस दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहते हुए सड़क पर परिचालन करने की शपथ दिलायी गयी. लोगों ने कहा कि बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहनने के साथ ही यातायात नियमों का पालन करेंगे. वहीं अन्य वाहन चलाते वक्त वाहन के अनुसार यातायात नियमों का पालन करेंगे. इस संबंध में डीटीओ पंकज मुकुल मणि ने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान के तहत विभाग द्वारा लोगों को यातायात नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है. ——————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है