महिला आयोग के सदस्य बनने पर पिंकी का किया स्वागत
बिहार राज्य महिला आयोग के सदस्य बनने पर चाननवासियों ने पिंकी कुशवाहा के अपने गांव मलिया पहुंचने पर किया स्वागत
चानन.
बिहार राज्य महिला आयोग के सदस्य बनने पर चाननवासियों ने पिंकी कुशवाहा के अपने गांव मलिया पहुंचने पर शुकवार को मननपुर स्थित रेलवे स्टेशन परिसर के हनुमान मंदिर परिसर में एक सम्मान समारोह कर जोरदार स्वागत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संग्रामपुर पंचायत के मुखिया दीपक सिंह ने की, जबकि संचालन मलिया के पूर्व मुखिया परशुराम यादव ने किया. समारोह में मुखिया दीपक सिंह, नोनगढ़ पंचायत की मुखिया जुली देवी, पंसस निरंजन पासवान, इटौन पंचायत के पंसस बेबी देवी सहित अन्य लोगों ने पिंकी कुशवाहा को फुल माला, अंग वस्त्र, सहित अन्य सामानों को देकर सम्मानित किया. मौके पर मुखिया दीपक सिंह ने कहा कि आज वह क्षण चानन ही नहीं पूरे जिला के लिए खुशी का पल है कि चानन की एक नेत्री पिंकी कुशवाहा ने जिला और चानन का नाम रोशन किया. मौके पर संजय यादव, यमुना पंडित, बाल्मीकि शर्मा, अशोक महतो, भुनेश्वर यादव, नागेश्वर पासवान, बजरंगी साव, अशोक यादव, रंजीत मोदी, बबलू मंडल, पैक्स अध्यक्ष मिथिलेश यादव, प्रमोद मंडल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
