डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी

नगर परिषद सूर्यगढ़ा क्षेत्र के प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में पहले राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 3, 2025 6:50 PM

सूर्यगढ़ा. नगर परिषद सूर्यगढ़ा क्षेत्र के प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में पहले राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. जयंती विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह की देखरेख में मनी. देश के मौके पर विद्यालय में पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के जीवन वृत्त पर आधारित एक चित्र प्रदर्शनी लगायी गयी. इसमें विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा नौ से 12वीं तक कि छात्राओं की सहभागिता रही. यहां आयोजित भाषण प्रतियोगिता में कक्षा नौ की छात्रा अंकिता प्रथम स्थान पर रही. मौखिक पर विद्यालय के शिक्षक प्रेम रंजन कुमार, फौजिया सुल्तान, मो अबरार आलम, राजीव रंजन, कृष्ण मुरारी, अनिल कुमार, शिशिर कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है