मतदान के प्रति लोगों में दिखा उत्साह, सुबह से ही केंद्रों पर कतार में लग की वोटिंग

सुबह से ही केंद्रों पर कतार में लग की वोटिंग

By RAVIKANT SINGH | November 7, 2025 12:11 AM

लखीसराय. बिहार के सबसे हॉट सीट में एक माने जा रहे 168 लखीसराय विधानसभा में गुरुवार को छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. लखीसराय नगर परिषद व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने कतार में लगकर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान किया. बताया जा रहा है कि विधानसभा क्षेत्र के हलसी प्रखंड के प्रतापपुर पंचायत के खुरियारी गांव स्थित मतदान केंद्र 404 व 405 में कुछ राजद समर्थकों से राज्य के डिप्टी सीएम सह भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा के वाहन पर गोबर व पथराव किया. उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया, हालांकि डिप्टी सीएम के साथ में मौजूद सुरक्षा कर्मी व मतदान केंद्र पर तैनात सुरक्षा बलों ने ग्रामीणों को समझाकर स्थिति को में नियंत्रण कर लिया. हालांकि इससे मतदान कार्य को बाधित होने नहीं दिया गया. मतदान कार्य सुचारू रूप से जारी रहा. इससे पूर्व सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ होने के पूर्व ही कई बूथों पर मतदाता वोट डालने पहुंचे गये. शहरी क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक करने वाले लोग वोटर आईडी कार्ड व पर्ची लेकर केंद्र पर लाइन में लग गये और पहले मतदान, फिर जलपान के नारे को सफल किया. दिनभर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मिथिलेश मिश्र व एसपी अजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी विधानसभा के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते दिखे. कंट्रोल रूप में बैठे कर्मी से लगातार विधि-व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त करते नजर आये. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा समाहरणालय स्थित उपभोक्ता फोरम स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डालकर क्षेत्र की ओर निकल गये. बड़हिया में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मतदान किया व लोगों से भी बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लेने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है