जाति का नाम लेकर लोगों को किया जा रहा गुमराह : उपेंद्र कुशवाहा

जाति का नाम लेकर लोगों को किया जा रहा गुमराह : उपेंद्र कुशवाहा

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 4, 2025 9:36 PM

हलसी. लखीसराय विधानसभा 168 के एनडीए प्रत्याशी बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के समर्थन में हलसी दुर्गा मंदिर परिसर प्रांगण में मंगलवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनायी. विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. कुशवाहा ने कहा कि वोट से ही जनतंत्र में ताकत मिलती है. आप वोट करेंगे तो ताकत हमारी बढ़ेगी. जाति का नाम लेकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है. हमें गठबंधन में मिली छह सीटों के अलावा भी हमारे उम्मीदवार अन्य दो सीट पर दूसरे पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं. सभी उम्मीदवारों को आपका समर्थन मिलेगा तो बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी. तो छुटी हुई लखीसराय का पुनः सर्वांगीण विकास होगा. इसलिए सावधान रहें और एनडीए उम्मीदवार को वोट करें. आप लोगों को बता देना चाहता हूं कि एनडीए ने हमको छह सीटें दिया है तो मैंने छह सीटों में तीन सीट कुशवाहा परिवार को दिया है और बिहार में कोई ऐसा पार्टी नहीं है कि 50प्रतिशत अपने जाति को कैंडिडेट बनाया है, लेकिन एनडीए ने कुशवाहा परिवार के लिए ऐसा किया है. उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि छह नवंबर को क्रमांक संख्या तीन पर कमल वाला बटन दबाकर एनडीए प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा को विजयी बनायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है