राष्ट्रीय एकता के संदेश के साथ पदयात्रा आज

सूर्यगढ़ा में पदयात्रा निकालने के साथ ही सरदार पटेल की प्रतिमा पर किया जायेगा माल्यार्पण

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 22, 2025 5:38 PM

सूर्यगढ़ा में पदयात्रा निकालने के साथ ही सरदार पटेल की प्रतिमा पर किया जायेगा माल्यार्पण

लखीसराय. सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर आगामी 23 नवंबर रविवार को सुबह नौ बजे से एक पदयात्रा का भव्य आगाज राष्ट्रीय एकता के संदेश के साथ किया जायेगा. उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि इस पदयात्रा में जिले के सातों प्रखंड से पांच सौ युवा पदयात्रा में शामिल होंगे. यह पदयात्रा तीन किलोमीटर चलकर सरदार पटेल की प्रतिमा के पास पहुंचेगी, जहां प्रतिमा पर माल्यापर्ण जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों के द्वारा किया जायेगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी श्री मिश्र एवं उद्घाटनकर्ता के रूप में विधायक रामानंद मंडल के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा का को रवाना किया जायेगा. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और स्वच्छ भारत के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है. डीपीआरओ ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण यह आयोजन अब तक लंबित था. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी श्री मिश्र की अध्यक्षता में एक आयोजन समिति का गठन किया गया है. कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान व पौधारोपण किया जायेगा. पदयात्रा युवाओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत तिरंगा के साथ निकाली जायेगी.

——————————————————————————————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है