पैक्स मेें 2369 रुपये प्रति क्विंटल बिक रही धान
जिले में धान की खरीदी शुरू कर दी गयी है, हालांकि अभी तक धान की खरीदी का लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है
जिस क्षेत्र में हो चुका है धान की कटनी, वहां खरीदारी शुरू
सभी पैक्स अध्यक्ष एवं व्यापार मंडल को उत्पादन का 10 प्रतिशत खरीदारी का आदेश
54 पैक्स अध्यक्ष एवं एक व्यापार मंडल द्वारा की जा रही धान की खरीदारी
लखीसराय. जिले में धान की खरीदी शुरू कर दी गयी है, हालांकि अभी तक धान की खरीदी का लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है. औने-पौने दाम किसान धान बेचे नहीं इसके लिए धान की खरीदारी शुरू करना दो गयी है. जिस क्षेत्र में धान के फसल की कटनी शुरू हो चुकी है. वहां किसान पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के यहां धान बेच रहे हैं, हालांकि जिले लगभग सभी प्रखंड में 80 प्रतिशत से अधिक धान की कटनी हो चुकी है. बावजूद पैक्स अध्यक्ष को लक्ष्य नहीं मिला है. धान के उत्पादन के 10 प्रतिशत तक पैक्स अध्यक्ष को लक्ष्य दिया गया है. इस बार किसानों से 2369 रुपये प्रति क्विंटल पैक्स अध्यक्ष द्वारा धान की खरीदारी की जा रही है. किसानों के धान की खरीदारी कर पैक्स अध्यक्ष डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाता में भेजा जा रहा है. किसानों को खलिहान या घर से अपने जुगाड़ से पैक्स अध्यक्ष के यहां धन लाकर बेचना पड़ रहा है, हालांकि कई जगह अभी क्रॉप कटिंग का भी कार्य किया जा रहा है. क्रॉप कटिंग का कार्य डीएम मिथिलेश मिश्र के नेतृत्व में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी एवं डीएओ द्वारा करवाया जा रहा है. जिला से धान के फसल के उपज का रिपोर्ट मुख्यालय भेजने के बाद ही धान की खरीदी का लक्ष्य निर्धारित किया जा सकता है. फिलहाल तो उपज के मुकाबले 10 प्रतिशत खरीदारी का आदेश जारी है.————————————————————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
