संध्या चौपाल आयोजित कर मतदाताओं को किया जागरूक

संध्या चौपाल आयोजित कर मतदाताओं को किया जागरूक

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 4, 2025 9:39 PM

सूर्यगढ़. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में लखीसराय जिला में छह नवंबर को मतदान होना है. इसे लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका व जीविका दीदियां लगातार कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं. सोमवार को सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के बूथ संख्या 94 सूर्यपुरा में सीडीपीओ रीना कुमारी की देखरेख में स्वीप कार्यक्रम के तहत संध्या चौपाल का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया. आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका ने कैंडल जलाकर मतदान की शपथ ली. सीडीपीओ ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका द्वारा अपने पोषक क्षेत्र में मतदान के लिए मतदाताओं को लगातार जागरूक किया जा रहा है. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका सोनी कुमारी, सृष्टि कुमारी, रिंकी कुमारी, सेविका इंदु कुमारी, प्रियंका कुमारी, राखी कुमारी आदि मौजूद रहे. इधर, मंगलवार की शाम उरैन पंचायत के बूथ संख्या 259 शिवडीह गांव में स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित संध्या चौपाल में आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर तथा कैंडल जलाकर मतदान की शपथ लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है