एक तस्कर व आठ शराबी गिरफ्तार
उत्पाद थाना पुलिस ने शनिवार को क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर शराब के एक तस्कर व आठ शराबी को गिरफ्तार किया. इस दौरान एक बाइक भी जब्त की गयी
लखीसराय. उत्पाद थाना पुलिस ने शनिवार को क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर शराब के एक तस्कर व आठ शराबी को गिरफ्तार किया. इस दौरान एक बाइक भी जब्त की गयी. उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि बन्नूबगीचा दोकरिया मोड़ के पास से शेखपुरा जिला के चेवाड़ा सिलौड़ी निवासी नवलेश यादव के पुत्र मंटू कुमार को एक बाइक पर सवार गैलन में रखे पांच लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं सूर्यगढ़ा अलीनगर निवासी हरेराम यादव के पुत्र गोलू कुमार, राजो साव के पुत्र सूरज कुमार व जयराम यादव के पुत्र नीतीश कुमार तथा बड़हिया से महादेव सिमरिया निवासी नरेंद्र सिन्हा के पुत्र निशांत कुमार सिन्हा, स्वामीनंद सिन्हा के पुत्र प्रवीण कुमार सिन्हा, सदानंद प्रसाद के पुत्र विकास कुमार व उपेंद्र सिन्हा के पुत्र अभय कुमार सिन्हा, बीरूपुर पाली निवासी विजय महतो के पुत्र रौशन कुमार को शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया, सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ———————————————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
