एक तस्कर व आठ शराबी गिरफ्तार

उत्पाद थाना पुलिस द्वारा शनिवार को एक शराब तस्कर को 12 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, जबकि आठ शराबी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 15, 2025 5:52 PM

लखीसराय. उत्पाद थाना पुलिस द्वारा शनिवार को एक शराब तस्कर को 12 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, जबकि आठ शराबी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि लखीसराय स्टेशन के पास से बड़हिया जैतपुर वार्ड नंबर 10 निवासी अकलेश्वर सिंह के पुत्र सत्यम कुमार को एक गैलन में 12 लीटर देसी शराब के साथ पकड़ा गया. वहीं बन्नूबगीचा थाना क्षेत्रके दोकरिया मोड़ के पास से गंगासराय वार्ड नंबर तीन निवासी अशोक राम के पुत्र जितेंद्र कुमार, गंगासराय बड़हिया निवासी दिनेश वर्मा के पुत्र मिथिलेश कुमार, योगेंद्र राम के पुत्र अमरजीत कुमार, अनिल तांती के पुत्र राहुल कुमार, बड़हिया से रामधनी चौहान के पुत्र श्रवण कुमार, महेश सहनी के पुत्र राकेश कुमार, हरेराम महतो के पुत्र राज कुमार, लखपति पासवान के पुत्र जयराम कुमार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, सभी को न्यायिक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है