दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक घायल

दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक घायल

By RAVIKANT SINGH | July 14, 2025 9:44 PM

लखीसराय. जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड के तेतरहाट थाना क्षेत्र के खैरी गांव स्थित मुख्य सड़क पर सोमवार को बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल की पहचान कवैया थाना क्षेत्र के नया बाजार पटेल नगर वार्ड संख्या 17 निवासी नंदलाल गुप्ता के 45 वर्षीय पुत्र अजय गुप्ता के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार पीड़ित खैरी की ओर से वापस पटेल नगर आ रहा था. जबकि विपरीत दिशा से जा रहे बुलेट बाइक से इनके बाइक का टक्कर हो गया था. घटना में बुलेट सवार को किसी तरह की चोट नहीं लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है