रेलवे से सेवानिवृति पर सहर्मियों ने किया राजकुमार को सम्मानित
संग्रामपुर गांव निवासी रेलवे कर्मी राजकुमार यादव को रेलवे से सेवानिवृत्त होने पर मननपुर रेल कर्मियों ने भावभीनी विदाई दी
चानन.
प्रखंड के संग्रामपुर गांव निवासी रेलवे कर्मी राजकुमार यादव को रेलवे से सेवानिवृत्त होने पर मननपुर रेल कर्मियों ने भावभीनी विदाई दी. रेल कर्मियों ने अपने साथी को सेवानिवृत होने पर फूल माला, अंगवस्त्र सहित अन्य सामग्री देकर सम्मानित किया. इसके अलावा गांवों में भी उनका भव्य स्वागत किया गया. बताते चलें कि राजकुमार यादव पीडब्ल्यूआई में 40 वर्ष तक रेल को सेवा देने का काम किया. ट्रैक मेंटेनेंस में मेठ पर कार्यरत होते हुए सेवानिवृत्त हुए. वह दानापुर डिवीजन अंतर्गत कार्यरत थे. ग्रामीणों ने भी उनका फूल माला के साथ अभिवादन किया. ढोल बजे के साथ उन्हें गांव में घुमाया गया. मौके पर राजकुमार यादव ने बताया कि उन्हें अपने सेवाकाल में मुझे कोई परेशानी नहीं हुई. सबों का पूरा सहयोग मिलता रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
