पोखर में डूबने से वृद्ध महिला की मौत
पोखर में डूबने से वृद्ध महिला की मौत
लखीसराय. टाउन थाना क्षेत्र के बिलौरी गांव में शनिवार की अहले सुबह एक वृद्ध महिला की पीर पोखर में डूबने से मौत हो गयी. मृतका कृष्णा देवी, स्व भाशो यादव की पत्नी, रोजाना की तरह अपने पुराने घर जानवरों को चारा-पानी देने जा रही थीं. इसी दौरान रास्ते में पीर पोखर के पास उनका पैर फिसल गया और वह तालाब में जा गिरीं. अहले सुबह होने के कारण अंधेरे में कोई भी घटना का पता नहीं चला. सुबह जब ग्रामीणों ने देखा, तो तुरंत महिला के परिजनों को सूचना दी. ग्रामीणों की मदद से शव को पोखर से बाहर निकाला गया. टाउन थाना की पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने बिलौरी गांव भेजकर शव का पोस्टमार्टम कराया है. घटना को लेकर यूडी केस दर्ज किया जाएगा. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह एक दुखद दुर्घटना थी, जिसमें कोई अपराध की संभावना नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
