गोड्डी गांव से अप्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार

किऊल थाने की पुलिस ने गोड्डीह गांव में छापेमारी कर मारपीट के मामले में मुन्नी यादव के पुत्र कटिमन यादव को गिरफ्तार किया है

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 25, 2025 7:00 PM

सूर्यगढ़ा. किऊल थाने की पुलिस ने गोड्डीह गांव में छापेमारी कर मारपीट के मामले में मुन्नी यादव के पुत्र कटिमन यादव को गिरफ्तार किया है. जिसे मंगलवार को लखीसराय कोर्ट में पेश किया गया. किऊल थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि छह फरवरी 2025 को खगौर गांव में कुछ लोग एकजुट होकर इसी गांव के रहने वाले दशरथ पासवान के पुत्र सुबोध कुमार को लाठी डंडा से पीट कर जख्मी कर दिया था. घायल द्वारा किऊल थाना में कांड संख्या 08/25 के तहत मामला दर्ज कराया गया था. उक्त मामले में चार व्यक्ति नामजद हैं. कटिमन यादव मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त है. पुलिस ने अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है