एड्स का नहीं निकला इलाज, जागरूक रहकर करें बचाव: डीएम

विश्व एड्स दिवस के मौके पर जिला एचआईवी एड्स बचाव नियंत्रण इकाई एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सामूहिक रूप से सोमवार को जागरूकता रैली निकाली गयी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 1, 2025 6:06 PM

सदर अस्पताल में कार्यशाला का किया गया आयोजन

लखीसराय. विश्व एड्स दिवस के मौके पर जिला एचआईवी एड्स बचाव नियंत्रण इकाई एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सामूहिक रूप से सोमवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. जागरूकता रैली सदर अस्पताल परिसर से निकलकर मुख्य सड़क होते हुए नया बाजार स्थित बाजार समिति तक गयी. इस माध्यम से सदर अस्पताल में प्रशिक्षण के लिए आने वाली जीएनएम, एएनएम, विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र की आशा एवं स्वास्थ्य कर्मी ने सामूहिक रूप से लोगों को एचआईवी एड्स की जानकारी व बचाव के प्रति जागरूक किया. रैली को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार, डॉ शाहिद वसीम, डॉ राज अभय, एचआईवी एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई डीपीएम अरविंद कुमार राय आदि ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं जागरूकता रैली समापन के बाद सदर अस्पताल के सभागार में डीएस डॉ राकेश कुमार के अध्यक्षता में एचआईवी एड्स से बचाव के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के बीच कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें असाध्य व जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों जागरूक करने के लिए अपना सुझाव एक दूसरे स्वास्थ्य कर्मी से साझा किया. इस दौरान प्रशिक्षु स्वास्थ्य कर्मी ने लघु नुक्कड़ नाटक एवं बैनर, पोस्टर के माध्यम से एचआईवी एड्स जैसी खतरनाक बीमारी के बारे में जानकारी बचाव व इलाज के बारे में बताया. डीएस ने बताया कि एचआईवी एड्स बीमारी का अभी तक सटीक इलाज उपलब्ध नहीं हो पाया है. इसलिए इस बीमारी के प्रति जागरूक रहकर बचाव ही सबसे कारगर तरीका है. मौके एचआईवी एड्स परामर्शी अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रमोद प्रसाद, मनोरंजन कुमार, अशोक कुमार सिंह, सदर अस्पताल प्रबंधक नंदकिशोर भारती, जीएनएम रश्मि प्रिया, दिनेश कुमार एवं मनीष कुमार सहित अन्य मौजूद थे.——————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है