नव मतदाताओं ने किया पहला वोट, लोकतंत्र में बढ़ाई उत्साह की लहर

नव मतदाताओं ने किया पहला वोट, लोकतंत्र में बढ़ाई उत्साह की लहर

By RAVIKANT SINGH | November 7, 2025 12:31 AM

लखीसराय. विधानसभा लखीसराय क्षेत्र में पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं ने चुनावी उत्साह का मनोहारी दृश्य प्रस्तुत किया. मध्य विद्यालय बालगुदर मतदान केंद्र संख्या 140 में नव मतदाता मिफ्ताह नाज ने अपना पहला वोट डाला. मिफ्ताह नाज ने कहा कि उन्होंने शिक्षा और रोजगार से जुड़े मुद्दों को ध्यान में रखते हुए अपने मत का प्रयोग किया. उनके इस कदम ने मतदान केंद्र का माहौल और भी उत्साहपूर्ण बना दिया.

इसी तरह, मध्य विद्यालय बालगुदर मतदान केंद्र संख्या 141 पर बालगुदर निवासी मेहर खातून ने भी पहली बार वोटिंग की प्रक्रिया में भाग लिया. वोट डालने के लिए लाइन में खड़ी मेहर खातून की झलक से ही यह स्पष्ट हो गया कि यह उनका पहला मतदान अनुभव है. उन्होंने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें वोट देने का यह मौका मिलने से अत्यधिक संतोष और गर्व महसूस हो रहा है.

दोनों नव मतदाताओं की भागीदारी ने चुनावी प्रक्रिया में युवाओं की सक्रियता और लोकतंत्र के प्रति उनकी जिम्मेदारी को दर्शाया. प्रशासन और मतदान केंद्र के कर्मचारियों ने नव मतदाताओं का स्वागत किया और उन्हें मतदान प्रक्रिया के प्रति मार्गदर्शन भी प्रदान किया. पहली बार वोट देने का यह अनुभव न केवल मिफ्ताह नाज और मेहर खातून के लिए यादगार रहा, बल्कि पूरे मतदान केंद्र में उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है